शॉर्ट सर्किट से खेत ने पकड़ी आग, 2 बीघा के गेहूं जले
शॉर्ट सर्किट से खेत ने पकड़ी आग, 2 बीघा के गेहूं जले मल्हारगढ़। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण ग्राम पिपलिया सोलंकी में एक खेत के दो बीघा क्षेत्र में काटकर रखे हुए गेहूं जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव पिपलिया सोलंकी के किसान दिनेश रत्नावत ने बताया कि खेत पर ब…
Coronavirus Alert के बीच चीन की जी हाओ बन गई मंदसौर की बहू
मंदसौर सात समंदर पार परवान चढ़े मंदसौर के सत्यार्थ व चीन की जी हाओ (डोरा) के प्रेम को रविवार को पूर्णता मिल गई। भारतीय परंपरा के अनुसार दोनों ने सात फेरे लिए और सात वचनों को निभाने की शपथ लेकर एक-दूसरे के हो गए। शाम को दोनों का प्रोशेसन भी निकाला गया। फिलहाल दोनों कनाडा में ही रहकर अपना-अपना कार्य द…
दसवीं के 10 हजार विद्यार्थियों में से आधे फेल, मंदसौर ब्लॉक चौथे नंबर पर रहा
थम प्री- बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले में शिक्षा की हकीकत सामने अा गई है। दसवीं के 10 हजार विद्यार्थियों में से आधे फेल हो गए हैं। पांच ब्लॉकों के परिणामों में मंदसौर 53.40 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर जबकि 59.10 फीसदी अंकों के साथ सीतामऊ ब्लॉक का परिणाम सबसे कुछ बेहतर रहा है। जिले में सबसे फिसड्डी ग…