शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया, दो दिन दुकान बंद रहेगी
7 एमडीएस-85 ' केप्शनः वॉट्सएप पर फोटो देख अधिकारी ने दुकान बंद कराई। -नईदुनिया
मल्हारगढ़(नईदुनिया न्यूज)। नगर के किराना व्यापारी द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने दो दिन के लिए बंद करा दी है। देवरा चौक में विजयवर्गीय किराना दुकान पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इस बाद लोगों ने वॉट्सएप पर एसडीओपी अभिषेक तिवारी को फोटो भेज दी। इसके बाद एसडीओपी तिवारी ने थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया को मौके पर भेजकर दो दिन के लिए दुकान बंद करा दी। राजोरिया ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है। अगर किराना व्यापारी और सब्जी विक्रेता शारीरिक दूरी का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
सर... छह डॉक्टर के पद स्वीकृत, अभी एक भी नहीं
सांसद सुधीर गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
मल्हारगढ़(नईदुनिया न्यूज)। मंगलवार को सांसद सुधीर गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की। सांसद ने स्टाफ की जानकारी ली, तो बीएमओ डॉ. आरके खाद्योत ने कहा कि स्टाफ नर्स तो है, लेकिन डॉक्टर के स्वीकृत 6 पदों में से एक भी स्थायी नहीं है। अभी एक अस्थायी है वह भी जाने वाले हैं। एसडीएम बिहारीसिंह से पूछा कि निजी डॉक्टर काम कर रहे हैं या नहीं तब एसडीएम ने कहा कि पिपलियामंडी में एक डॉक्टर शारीरिक दूरी पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए सब बंद करा रखे हैं, तभी सांसद ने कहा डॉक्टर का क्लीनिक बंद मत करिए, क्योंकि उनके मरीजों को परेशानी होगी। आप उनसे शारीरिक दूरी का पालन कराए या डॉक्टर एक-एक कर मरीज को कॉल कर बुलाए। मेडिकल पर्चा उन्हें वॉट्सएप कर दे। छाया की व्यवस्था रखने को कहा। सीमा पर बाहर से आने वाले की चेकिंग की व्यवस्था बताते हुए एसडीओपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि बाहर से आने वालों को रोक रहे हैं स्वास्थ्य चेकअप कर उनके नाम, वाहन नंबर, आधार नंबर ले रहे हैं। एसडीएम बिहारीसिंह ने सांसद को बताया कि हमने थाने को कंट्रोल रूम बनाया है वहां से सभी घोषणाएं कर रहे हैं जो नगर में जगह-जगह लगे लाउड स्पीकर से प्रसारित हो रहा हैं।