शॉर्ट सर्किट से खेत ने पकड़ी आग, 2 बीघा के गेहूं जले

शॉर्ट सर्किट से खेत ने पकड़ी आग, 2 बीघा के गेहूं जले


मल्हारगढ़। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण ग्राम पिपलिया सोलंकी में एक खेत के दो बीघा क्षेत्र में काटकर रखे हुए गेहूं जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव पिपलिया सोलंकी के किसान दिनेश रत्नावत ने बताया कि खेत पर बिजली के तार लटक रहे थे कई बार लाइनमैन से तार सही करने को भी कहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब सोमवार को


तार आपस मे टकराएं व शॉर्ट सर्र्किट से चिंगारी गेहूं में लग गई। हवा के साथ पूरे खेत ने आग पकड़ ली। खबर मिलते की मल्हारगढ़ ने फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुंची। किसान दिनेश रत्नावत ने बताया कि 2 बीघा में लगे लगभग 50 बोरी गेंहू जलकर राख हो गए। इस मामले में थाने में शिकायत की गई।


बाजखेड़ी में खेत से लहसुन चोरी


बाजखेड़ी। लाकडाउन में पुलिस सतर्क है और 24 घंटे सड़क पर रहने का दावा कर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात ग्राम बाजखेड़ी में एक किसान असलम अजमेरी के बाड़े में रखी एक क्विंटल प्याज और डेढ़ क्विंटल लहसुन की फसल चोर ले गए। सुबह सोकर उठे और देखा तो लहसुन, प्याज जगह जगह बिखरे हुए मिले।